लठियानी-मंदली पुल का निर्माण शीघ्र हो, कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक

लठियानी-मंदली पुल का निर्माण शीघ्र हो, कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक भास्कर न्यूज। ऊना रविवार को बंगाणा में कांग्रेस समर्थित पंचायत प्रधानों की बैठक में गोबिंद सागर झील पर लठियानी-मंदली के मध्य प्रस्तावित पुल निर्माण का मसला उठा। पंचायत प्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू करवाए। प्रतिनिधियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पुल की साइट देखी थी। इसके बाद पुल निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू करवाई थी। लेकिन पूर्व भाजपा सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में लठियानी-मंदली पुल निर्माण के लिए कुछ नहीं किया। विधानसभा चुनावों से पहले लोगों को लुभाने के लिए बंगाणा-धनेटा सुंरग की आधारशिला रखी गई। इन पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि इस जगह सुरंग निर्माण का कोई औचित्य नहीं है। प्रदेश सरकार बंगाणा-से धनेटा सड़क को चौड़ा करवाए। बैठक की अध्यक्षता लठियानी पंचायत के प्रधान मोहिंद्र सिंह ने की। इससे पहले पंचायत प्रधानों ने कुटलैहड़ हलके में कांग्रेस...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157651-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews