अर्की — अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के डमलाणा गांव में स्थित उचित मूल्य की दुकान में लोगों को राशन की कमी से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों सुंदर, देवीरूप, राम सिंह, द्रौपदी, प्रकाश, पनकू देवी, निर्मला देवी आदि का कहना है कि उक्त दुकान पर कभी भी पूरा राशन नहीं मिलता है। कभी चीनी नहीं मिलती तो कभी अन्य चीजें नहीं मिलती। इन लोगों की शिकायत है कि इन्हें दो-तीन बार राशन डिपो के चक्कर काटने पड़ते हैं। इनके अनुसार इस बार जनवरी माह का राशन भी लोगों को नहीं मिल पाया है। इतना ही नहीं बीपीएल परिवारों को अभी तक गेहूं भी नहीं मिल पाई है। इन लोगों ने विभाग व प्रशासन से मांग की है कि इन्हें राशन की पूरी मात्रा मुहैया करवाई जाए। इस बारे में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अर्की के प्रभारी हेमराज शर्मा से बात की गई तो उनका कहना था कि उक्त डिपो में राशन की सप्लाई पूरी मात्रा में दी जा रही है। चीनी की सप्लाई पीछे से देरी की वजह से नहीं पहुंच पाई है तथा सप्लाई पहुंचते ही चीनी दे दी जाएगी। बाकी राशन क्यों नहीं मिल रहा है, इसकी जांच की जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a1%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%89%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6/
Post a Comment