अनिल शर्मा को मंत्री बनाने पर गदगद हुई ब्राह्मण सभा क्चभास्कर न्यूज/कुल्लू क्चब्राह्मण जनकल्याण सभा जिला कुल्लू ने मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर खुशी जताई है। सभा की एक बैठक भुंतर में जिला अध्यक्ष खेम राज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सभा के वरिष्ठ सदस्य जयदेव विद्रोही, महासचिव दयानंद सारस्वत, सद्विपर मंडल के सदस्य मनमोहन गौतम, पं. शंभू लाल, पं.पन्ना लाल, पं.लुदरमणी निदेशक सभा, पं.धनीराम, उपाध्यक्ष पं. गोपी चंद, पूर्ण चंद, अमर नाथ सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अनिल शर्मा को मंत्री बनाने का आभार व्यक्त किया गया। ब्राह्मण जनकल्याण सभा के अध्यक्ष खेम राज शर्मा ने कहा कि यह ब्राह्मण समुदाय के लिए खुशी की बात है तथा अनिल शर्मा को मंत्री बनाने से कुल्लू जिला को भी निश्चित रूप से फायदा होगा।
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310168-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310168-NOR.html
Post a Comment