बरठीं को डाक्टर न मिला, तो चक्का जाम

सुन्हाणी — बरठीं अस्पताल मंे दंत चिकित्सक का पद खत्म करने लोगों में भारी आक्रोश पनप गया है। क्षेत्र का अस्पताल एक ऐसा अस्पताल है जो लगभग 20 से 25 गांवों का केंद्र बिंदू रहा है। इस अस्पताल में बलसीणा, मलारी, घंढीर, मलांगण, कुठेड़ा, भड़ोलीकलां, संगासवीं, भल्लू, बलोह, बरड, नियाण, कजैल, सुन्हाणी, मनहण, कोटलू, करलोटी, मुच्छवाण, पलासला, छत, घोड़ी, संडियार, कच्यूट आदि सभी क्षेत्रों से लोग बरठीं अस्पताल में अपना इलाज करवाते हैं। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि इस अस्पताल में काफी समय से एक ही डाक्टर अपनी सेवाऐं दे रहा हैं, जबकि इस अस्पताल में डाक्टरों के तीन-तीन पद काफी समय से खाली पड़े हुए हैं। इस अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 100 से 200 मरीज आते हैं और अपना इलाज करवाते हैं। बहुत समय से क्षेत्र के लोगों ने सरकार से आंखों के डाक्टर की मांग करते रहे हैं। परंतु हैरानी की बात तो ये है कि आंखों के डाक्टर की नियुक्ति तो नहीं हुई बल्कि बरठीं अस्पताल में दांतों के डाक्टर के पद को ही समाप्त कर दिया गया है। इस संबंध में सीएमओ बिलासपुर से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उनके पास इस बारे कोई भी जानकारी नहीं है और न ही कोई इसके बारे सूचना आई है। दूसरी तरफ बीएमओ झंडूता एनके आंगरा से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस बारे में सूचना तो नहीं आई है। उन्होंने बताया कि इस बारे प्रदेश सरकार द्धारा ही कोई निर्णय लिया जा सकता है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%a0%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%9a/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews