तीन सेक्टर में बांटा लुहणू स्टेडियम

बिलासपुर — राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला स्थल लुहणू में एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। मेला स्थल को क्षेत्र के आधार पर तीन सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में एक-एक अराजपत्रित अधिकारी बतौर प्रभारी तैनात किए गए हैं। उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) प्रताप सिंह ठाकुर को मेला अधिकारी तथा प्रभारी थाना सदर को सहायक मेला अधिकारी लगाया गया है जो मेले में दिन रात कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुनिश्चित बनाएंगे। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मेले के मुख्य आकर्षण पशु मेला, कुश्तियां, खेलें व रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। रात्रि कार्यक्रम बीस से लेकर 23 मार्च तक सायं साढ़े सात बजे से रात दस बजे तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला के खेल मैदान मंे आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले में असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए एक अराजपत्रित अधिकारी की अगवाई मंे विशेष दस्ते का गठन किया गया है। यह दस्ता शरारती तत्वों पर अपनी पूरी निगाह रखेगा। साथ ही जेब कतरों व अन्य संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए और रोकथाम के लिए मेला स्थल व इसके आसपास सादे कपड़ों में भी पुलिस के जबान तैनात किए जाएंगे, ताकि समय रहते किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए व्यापक कदम उठाए गए हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%81%e0%a4%b9%e0%a4%a3/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews