विश्व महिला दिवस पर होगा सेमीनार का आयोजन

विश्व महिला दिवस पर होगा सेमीनार का आयोजन क्चभास्कर न्यूज, बिलासपुर क्चडीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की उपप्रधानाचार्य मोनिका वात्सयन की अध्यक्षता में स्कूल परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मोनिका वात्सयन ने कहा कि विश्व महिला दिवस पर स्क्ूल परिसर में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जाएगा। मोनिका वात्सयन ने बताया कि सेमिनार में महिलाओं को उनके लोकतांत्रिक समाज में उनके मानव अधिकार एवं कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक तथा समाजिक कुप्रथा जैसे दहेज प्रथा, कन्या रुण हत्या, बाल विवाह, सती प्रथा, घरेलू ंिहंसा एवं विधवा पुनर्विवाह के प्रति महिलाओं को जागरुक किया जाएगा। महिला दिवस के उपलक्ष्य में यूजिकल चेयर, मेंहदीं प्रतियोगिता का भी आयोजन स्कूल परिसर में किया जाएगा। इस मौके पर आशा कुरैषी, उषा गौतम, सन्तोष कष्यप, शकीला, भारती टाडु, सुषमा गौतम, पूजा मल्होत्रा, सूमन, किरण बाला ,सुनीता, शशी बाला, अंजू बाला, सविता चौहान भी उपस्थित थीं।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-2-1909-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews