ऊना, गगरेट — गगरेट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांव बढेड़ा राजपूतां में मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है। इसी हादसे में गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले को लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान चन्न सिंह के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार बुधवार दोपहर गांव बढेड़ा राजपूतां में राकेश कुमार पुत्र रूप चंद के घर में मकान की मरम्मत करने के लिए मजदूर कार्य कर रहे थे कि मकान की छत से लोहे के पत्तरे व लकड़ी के बाले उठाने पर अचानक ही दीवार गिर गई। अचानक हुए इस हादसे में चन्न सिंह (46) निवासी लौहारली व जगदीश राम पुत्र राम शरण निवासी जाडला कौढी दीवार के नीचे आ गए। हादसे की खबर सुनते ही स्थानीय ग्रामीणों ने दीवार के नीचे दवे दोनों मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे में जगदीश राम को सिंर व पांव में गंभीर चोटें आई हैं। जब दोनों घायलों को उपचार के लिए ग्रामीणांे ने ईसपुर अस्पताल में लेकर आ रहे थे कि रास्ते में चन्न सिंह की मौत हो गई, वहीं जगदीश राम को ईसपुर अस्पताल से आपातकालीन सेवा वाहन 108 से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना मंे भर्ती करवाया गया। अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर घायल को उपचार के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने सूचना मिलने पर मृतक चन्न सिंह के शव को कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारणों को जानने के लिए मकान मालिक राकेश कुमार से पूछताछ की जा रही है। एसपी ऊना रविंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है व हादसों के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%a6%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%ac%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%9c%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%ab/
No comments:
Post a Comment