अंब, चौकीमन्यार — क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पहली सड़क दुर्घटना बुधवार सुबह करीब नौ बजे बडूही में घटित हुई, जब रामदास अपने स्कूटर (एचपी-19बी-5986) पर बडूही की तरफ जा रहा था तो आराधिका कांप्लेक्स के समीप ऊना की तरफ से आ रही एक कार (सीएच-01एक्यू-7269) ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार स्कूटर सवार को करीब 30 फुट तक घसीट कर ले गई। इसके बाद अनियंत्रित कार पलट कर खेतों में जा गिरी। इस दुर्घटना में रामदास की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहंुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहंुचाया। कार चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रैफिक प्रभारी अंब एएसआई अमरीक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टर्माटम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि कार चालक के विरुद्ध भादस की धारा 279 व 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना बुधवार सुबह नैहरियां में हुई, जब पूर्ण चंद निवासी पोलियां परोहितंा नैहरिंया मार्ग से गुजर रहा था तो अचानक ही स्कूटर के आगे एक कुत्ता आ जाने से स्कूटर अनिंयत्रित हो गया, जिससे स्कूटर सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए रैफर कर दिया गया। एसएचओ गुरदीप सिंह ढिल्लो ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ac%e0%a4%a1%e0%a5%82%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95/
No comments:
Post a Comment