Thursday, March 14, 2013

गरिमा मिस, पवन मिस्टर कालेज

दौलतपुर चौक — राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में बुधवार को बीसीए के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य डा. दिलीप शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि इस मौके पर बीसीए समन्वयक प्रो. गुरबख्श राय, अजय सहगल, कृष्णा मेहता, देवकला शर्मा, अभिनय सूद, सतीश कालिया, डा. नीरज गांधी, अनेय कुमार, शिवानी, नरेंद्र कुमार, साक्षी शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। इस मौके पर बीसीए के छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. दिलीप शर्मा ने कहा कि निष्ठा, लग्न, मेहनत से काम करोगे तभी प्रतियोगिता से भरे तथा तेजी से बदलते हुए इस संसार में अच्छा मुकाम हासिल कर सकोगे। बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने बीसीए तृतीय वर्ष के छात्रों का कालेज के गेट पर ढोल की थाप पर नाचते हुए स्वागत किया। इस मौके पर निर्णय मंडल की भूमिका संजय भटिया, विकास शर्मा, संदीप पुष्करणा, सुशील ने बखूबी निभाई। और अंकुश को मिस्टर फेयरवेल इस दौरान विनी को मिस फेयरवेल व अंकुश शर्मा को मिस्टर पर्सनेलिटी और नीरजा ठाकुर को मिस चारमिंग व पवन महेता मिस्टर कालेज और गरिमा ठाकुर को मिस कालेज चुना गया। इस समारोह में अजय सहगल ने भरी दुनिया में आखिर दिल को समझाने कहा जाएं मुहब्बत हो गई, जिनको वे दीवाने कहां जाएं शीर्षक पर व संजय भाटिया ने मेला मेला यह दो दिनों का मेला, डा. नीरज गांधी ने ‘जान कड लैई वैमानो’ गाना गाकर खूब वाहवाही लूटी। उधर विद्यार्थियों ने अपने अनुभव के आधार पर फिल्मी धुनों पर प्राध्यापकों को कांप्लीमेंट्स दिए व उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर बीसीए के छात्रों ने संस्कृत विभाग की प्रो. कृष्णा मेहता का जन्मदिन मनाया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87/

No comments:

Post a Comment