कालेज के वार्षिक समारोह में चला नाटियों का दौर

भास्कर न्यूज.रामपुर बुशहर पीजी कॉलेज रामपुर में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संसदीय सचिव शिक्षा नीरज भारती ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रिंसिपल शिवभक्त नेगी ने की। संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया। उसके बाद फिल्मी व पंजाबी गीतों पर छात्र-छात्राओं ने जोरदार डांस पेश किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक, खेल, एनसीसी, एनएसएस व विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। खेल गतिविधियों में अंर्त महाविद्यालय स्तरीय मुक्केबाजी के छात्रा वर्ग में गायत्री तथा छात्र वर्ग कर्ण जिष्टू व बेअंत सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। पुष्पेन्द्र व भावना को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। सांस्कृतिक गतिविधियों में दामिनी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया। कॉलेज के एनसीसी में 100 छात्रों में से 14 छात्रों ने सी श्रेणी तथा 32 छात्रों ने बी श्रेणी की परीक्षा में हिस्सा लिया। शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310611-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews