काले धन को स्विस बैंक में जमा करवाने का झांसा देकर होटल व्यवसायियों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ज्वाली का सतीश और सुनेहत का मुकेश ने चला रखा था गिरोह प्रेम सूद. धर्मशाला। जिला कांगड़ा के ज्वाली और देहरा तहसील के सुनेहत के रहने वाले दो युवकों ने शिमला, चंडीगढ़ व अंबाला के होटल व्यवसायियों को काले धन को स्विस बैंक में खाता खुलवाकर जमा करवाने का झांसा देकर ठगा। होटल व्यवसायियों की शिकायत पर पंचकूला-अंबाला रेंज के सीआईए स्टाफ ने छह युवकों के इस गिरोह को पकड़कर इस अंतरराज्यीय ठगी के मामले का पर्दाफाश किया है। पंचकूला-अंबाला रेंज के पुलिस कमिश्नर राजवीर देसवाल ने बताया कि इस गिरोह का सरगना जिला कांगड़ा के ज्वाली का रहने वाला सतीश मल्होत्रा है। इसके अन्य साथियों में तहसील देहरा के सुनेहत का रहने वाला मुकेश कुमार उर्फ आदित्य उर्फ साहिल सहित शिवम, यश, नितिन, राकेश कुमार शामिल हैं, जो कि जिला सोलन व शिमला के रहने वाले हैं। सतीश मल्होत्रा बीए एलएलबी है तथा आईटी एक्सपर्ट है। सतीश मल्होत्रा होटल व्यवसायी को अपने लैपटॉप पर स्विस बैंक के सीक्रेट खातों की जानकारी देकर समझाता था कि किस प्रकार देश के बड़े-बड़े उद्योगपति व नेता बिना टैक्स चुकाए अपना सारा...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310607-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews