हिचकोले खाती तरंगड़ी में अटक जाती हैं सांसें

साहो — साहो-अठलुईं पंचायत को आपस में जोड़ने क्षतिग्रस्त कलेई नाला पुलिया का करीब नौ माह बीत जाने के बाद भी निर्माण न होेने के कारण नौनिहालों व ग्रामीणों को अस्थायी तरंगड़ी पर जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है। हालात यह है कि अस्थायी तरगंडी कदम पड़ते ही हिचकोले खाने लग पड़ती है, जिस कारण कभी भी यहां कोई बडा हादसा पेश आ सकता है। क्षतिग्रस्त पुली के नए सिरे से निर्माण हेतु पंचायत द्वारा बजट की मांग का प्रस्ताव भी उपायुक्त कार्यालय पहंुचकर फाइलों में गुम होकर रह गया है। बताते चलें कि पिछली बरसात मंे साल खड्ड के उफान की चपेट में आकर कलेई नाला पर बनी पुलिया का नामोनिशान मिट गया था। पंचायत ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर यहां अस्थायी तरंगडी बनाकर लोगों की आवाजाही को सुचारू कर दिया और पुलिया के निर्माण हेतु प्रशासन से बजट की मांग की थी, लेकिन अभी तक पंचायत को पुली के निर्माण हेतु बजट नहीं मिल पाया है। साहो के ग्रामीणों ने बताया कि इस अस्थायी तरंगड़ी के जरिए रोजाना बाईं छोर गांव के नौनिहाल और ग्रामीण कामकाज के लिए कस्बे व जिला मुख्यालय का रुख करते हैं। तरंगड़ी पार करते वक्त कब क्या हो जाए कुछ कहां नहीं जा सकता। उन्हांेने कहा कि अभिभावकों को हर वक्त अपने नौनिहालों की सुरक्षा की चिंता सताए रहती है। उन्होंने बताया कि तरंगड़ी की हालत ठीक न होने पर कई ग्रामीण रिस्क उठाने से डरते हैं और मुख्यालय जाने के लिए दस किलोमीटर का अतिरिक्त फासला तय करने में ही भलाई समझते हैं। ग्रामीणों ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण हेतु बजट देकर समस्या का स्थायी हल करें। उधर, साहो पंचायत के प्रधान ओमप्रकाश गौतम का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुली के निर्माण हेतु बजट की मांग को लेकर प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने खुलासा कि यह प्रस्ताव उपायुक्त कार्यालय में कहीं खो गया है। उन्होंने बताया कि पुली के निर्माण हेतु नए सिरे से प्रस्ताव बनाकर दोबारा से भेजने की तैयारियां की जा रही हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews