पंचायतीराज महासंघ ने की पेंशन की मांग

पंचायतीराज महासंघ ने की पेंशन की मांग क्चफोटो सहित भास्कर न्यूज,मंडी क्चपंचायतीराज महासंघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक संयोजक बीरबल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अतिशीघ्र पंचायतीराज महासंघ का अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बतौर मुख्यातिथि आमंत्रित किया जाएगा। अधिवेशन का आयोजन मंडी या सुंदरनगर में किया जाएगा। बैठक में सरकार से मांग की गई है कि नगर परिषद व नगर पंचायत सदस्यों को पेंशन देने सहित उनके भत्ते बढ़ाए जाए। पंचायत प्रतिनिधियों को पंजाब की तर्ज पर विभिन्न सुविधाएं व लाभ दिए जाए। इसके अतिरिक्त प्रदेश में समाजिक पेंशन बिना किसी भेदभाव व इनकम सर्टिफिकेट के बिना जारी करने की व्यवस्था की जाए। बैठक में प्रदेश महामंत्री विजेंद्र सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-82-133103-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews