देवलुओं के ठहरने के लिए उचित प्रबंध किया जाएगा: किशोरी लाल

देवलुओं के ठहरने के लिए उचित प्रबंध किया जाएगा: किशोरी लाल क्चफोटो सहित भास्कर न्यूज, जोगेंद्रनगर क्चजिलास्तरीय जोगेंद्रनगर देवता मेला १ से ५ अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगेंद्रनगर किशोरी लाल ने शुक्रवार को मेले के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होंने बताया कि मेला मैदान में व्यापरियों को आवंटित किए जाने वाले प्लाट के रेट में इस बार १० प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वहीं देवलुओं के ठहरने के लिए सभी उचित प्रबंध किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचली कलाकारों को अधिक अधिमान दिया जाएगा। कानून व्यवस्था सही रहे इसके लिए मेला मैदान में पुलिस का एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले के उपलक्ष्य में स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा। मेले के सफल आयोजन के लिए सभी के सहयोग की अपील की। बैठक मेें पंचायत समिति की अध्यक्ष वीणा देवी, नगर पंचायत की अध्यक्षा प्रतिमा , तहसीलदार शमशेर सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश सूद महासचिव राजीव सूद,...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-82-133105-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews