दिक्कतों का नहीं निकला कोई तोड़


नालागढ़ — बीडीसी नालागढ़ की अध्यक्ष वंदना ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, वहीं पिछली बैठक की कार्रवाई की समीक्षा की गई। हालांकि इस बैठक में अधिकांश अधिकारियों के अनुपस्थित रहने के चलते अन्य मामलों पर चर्चा नहीं हो सकी, इसलिए बीडीसी सदस्यों ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया। बैठक में बीडीसी वाइस चेयरमैन बलविंद्र ठाकुर, बीडीओ नालागढ़ जगदीश भभौरिया, जिप सदस्य हुसन ठाकुर, अजायब सिंह राणा, बीडीसी सदस्य भाग सिंह, शीतल कुमारी, सोहन लाल, बलविंद्र कौर, बबली देवी, सोमनाथ सैणी, शेर सिंह, हुसन चंद, राजीव भल्ला, बलविंद्र कुमार, बलदेव सिंह के अलावा अधिकारियों में एनएच के एसडीओ केएस पाल, बीईईओ नालागढ़ कृष्ण लाल, प्रकाश चंद, बीईईओ रामशहर डीआर पंवार, एचडीओ नालागढ़ विशाल कुमार, वाटर कंजर्वेशन के एसडीएसओ डा. डीबी ठाकुर, विद्युत बोर्ड नंड के एसडीओ आरएल खटाना उपस्थित थे। इस बैठक में विभिन्न विभागों संबंधित मामलों को लाया गया था, जिनमें शीतलपुर के पास लगते नाले में आरसीसी डंगा निर्माण, मलपुर उपरला से मलपुर निचला तक के मार्ग को पक्का, भाटियां व हरिपुर संडोली खाबडि़या में में सरकारी राशन डिपो, नालागढ़ स्वारघाट रूट पर सायं बस सेवा को पुनः शुरू करने, नालागढ़ भरतगढ़ वाया कोटलाकलां बस सेवा को दोबारा चलाने, नालागढ़ मित्तियां क्वारिन बस सेवा को स्वारघाट तक चलाने, निचली भुड्ड में पानी की नई पाइप लाइन डालने, चक्का, भूपनगर व धर्मपुर गांव में हैंडपंप लगाने, पेयजल योजना ऊंटपुर की स्टोरेज पाइप लाइन टैंक ऊंटपुर से लगाने, गांव कनाली में हैंडपंप लगाने, बगलैहड़ नदी की सिंचाई योजना नवांनगर में आरसीसी पाइपें लगाने, ओवर हैड टैंक का कार्य शीघ्र पूरा करने, जोघों बस अड्डे से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोघों तक मार्ग को रिपेयर करने, थांथेवाल, सलेवाल, राजपुरा से श्मशानघाट की खस्ता सड़कों को रिपेयर करने, नालागढ़ अस्पताल में फार्मासिस्टों के रिक्त पदों को जल्द भरने आदि की समस्याएं रखी गई थी, लेकिन अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते इन मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews