वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : विद्यार्थियों ने नकल करना छोड़ दी या फिर शिक्षा बोर्ड फिसड्डी हो गया। इस बार बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत से यह एहसास होने लगा है। सोमवार को दस जमा दो कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। लेकिन जिलाभर के एक भी स्कूल से नकल का कोई मामला सामने नहीं आया। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के उपनिदेशक विजय सिंह ठाकुर ने नकल का मामला सामने न आने की पुष्टि की है।
विजय सिंह ठाकुर ने खुद सोमवार को बनीखेत स्कूल का निरीक्षण किया था। लेकिन वहां बोर्ड परीक्षा में नकल होती नहीं पाई गई है।
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10188246.html
Post a Comment