जागरण प्रतिनिधि, सिहुंता : जिला चंबा के ग्रामीण आंचलों में बिना डिग्री डिप्लोमा के स्वयंभू चिकित्सक आवाम की सेहत से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग आंखे मूंदे हुए किसी शिकायत का इंतजार कर रहा है।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक जिले के दुर्गम और पिछड़े इलाकों में ऐसे झोलाछाप चिकित्सकों की बाढ़ आ गई है। किसी चिकित्सक या नर्सिग होम में दो-चार साल कार्य करने के पश्चात यह लोग स्वयं को चिकित्सक की श्रेणी में गिनकर भोले लोगों की सेहत से अच्छा खिलवाड़ कर रहे हैं। नीम हकीम खतरा ए जा
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10188240.html
Post a Comment