रोहड़ू पुलिस थाने का घेराव


रोहड़ू — विंकल हत्या के मामले में पुलिस की ढील से गुस्साएं टाऊ गांव के लोगों ने गुरुवार को रोहड़ू पुलिस थाना का दूसरी बार घेराव किया। टाऊ गांव से आए 100 के करीब लोगों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि यदि पुलिस जल्दी ही विंकल के हत्यारें को ढूंढ नहीं पाती है तो इस मामले को लेकर गांव वासी सड़कों पर जुलूस निकाल कर पुलिस कार्रवाई का विरोध करेंगे। यहीं नहीं, विंकल को न्याय दिलवाने के लिए गांव वाले अब किसी भी हद को पार कर सकते हैं। वहीं नए रोहड़ू थाना प्रभारी एसएचओ विक्रम चौहान ने टाऊवासियों से मामले को सुलझाने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। इस अवसर पर टाऊ गांव से राजकुमार, रमेश भंडारी, विपिन मेहता, प्रदीप मेहता, राविंद्र चौहान, नारायण सिंह, जयपाल, भाग मंल, जय प्रकाश, जय कृष्ण, प्रवीन, अत्तर सिंह, ज्ञान सिंह, सुंदर सिंह, राजिंद्र रांटा, शाम लाल, अशोक, सूरत राम, राम प्रकाश, जतिंद्र मेहता, दीवान चंद, बहादुर सिंह, बाल कृष्ण, नरोत्तम, सूरजन सिंह, फीना दास, थकू राम, बंटी, नीटू, काकू, भोपिंद्र, ओम प्रकाश, राम कृष्ण, सुनील, दीपू, जयपाल, संजय, नरपाल, यशपाल, बलदेव और विंकल के पिता शिव दयाल सहित अन्य गांव वासी मौजूद रहे। थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने लोगों को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी रोहड़ू में चार दिन पहले ज्वाइंनिंग हुई है। वह चार दिन से विंकल के मामले को लेकर ही छानबीन कर रहे हैं। पुलिस को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। एक कमरे में खून और खून से लथपथ कपड़े बरामद हुए हैं। यहीं पर विंकल के कत्ल की संभावना भी है। अभी कमरे के स्थान का खुलासा नहीं किया जा सकता है। अभी तक विंकल की हत्या का संदेह रोहड़ू बाजार में किया जा रहा था, लेकिन यह बता दें कि कमरा बाजार से काफी दूर है। विंकल के मोबाइल लॅक कोड को खोलने के लिए शिमला भेजा गया था, लेकिन वहां की लैब में यह सुविधा नहीं होने के कारण मोबाइल वापस आ गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%98%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews