एमसीआई ने खंगाला आईजीएमसी अस्पताल


शिमला — इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज में एमसीआई दो दिन के दौरे पर आई है, जिससे गुरुवार को कई विभागों का रिकार्ड खंगाला गया। एमबीबीएस में 65 में से 100 सीटों में हुई बढ़ोतरी को लेकर टीम का यह चौथी बार निरीक्षण किया है, लेकिन अगले निरीक्षण में यह तय होगा कि कालेज सुविधाओं को देखते हुए सीटें बढ़ती हैं या कम होती हैं। एमसीआई (मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया) टीम ने आईजीएमसी की सारी सुविधाओं और आधारभूत ढांचे का दौरा किया, जिससे कई विभागों के पुराने रिकार्ड को देखा गया। यह रिपोर्ट टीम दिल्ली में मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया को सौपेंगी, जिसमें यदि कालेज में सुविधाओं को लेकर खामियां पाई जाती जाती हैं तो एमबीबीएस की सीटों पर रोक लग सकती है। टीम में दो सदस्य आए जो कि मुंबई और कोलकाता से बताए जा रहे हैं। गुरुवार को अधिकतर स्टाफ एमसीआई टीम के साथ व्यस्त था। इसके अलावा कालेज में शुक्रवार को भी कई विभागों का दौरा करेगी। इसके साथ ही टीम ने आईजीएमसी के बाद केएनएच अस्पताल का भी दौरा किया, जिसमें अस्पताल के लैब वार्ड और अन्य रिकार्ड को देखा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews