मारंडा, भवारना — राष्ट्रीय मार्ग-21 में भट्टू-अरला के बीच एक पुल के ऊपर गुरुवार सुबह एक मारुति कार (एचपी-37-0414) और रेत से भरे टैम्पो (एचपी-65-1915) में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के दरवाजे तथा छत इकट्ठी हो गई तथा कार सड़क के किनारे कोई पैरापिट न होने की वजह से नीचे नाले में जा गिरी। कार में बैठे पांच सवार संधोल से टांडा जा रहे थे, जिनमें रीता ठाकुर, रूपलाल, किशोर कुमार, जगन्नाथ, अच्छर सिंह शामिल थे। पांचों यात्रियों को पालमपुर सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया, जिससे तीन को छुट्टी मिल गई तथा दो का अभी इलाज चल रहा है। ट्रैफिक इंचार्ज रतन प्रकाश ने वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%82/
Post a Comment