पार्षदों को लेकर सियासी जंग तेज

नालागढ़ — नगर परिषद नालागढ़ में मनोनीत पार्षदों की हाल ही में हुई नियुक्तियों के बाद हुए फेरबदल से सियासी माहौल पुनः गरमा गया है। पहले मनोनीत पार्षद भवन एवं अन्य निर्माण वर्क कामगार बोर्ड के चेयरमैन बावा हरदीप सिंह के बने थे, जिसमें एक फेरबदल किया गया है। नए मनोनीत पार्षद को पूर्व विधायक लखविंदर राणा के खासमखास एवं जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबू संसारी लाल को मनीष राजदेव के स्थान पर अब मनोनीत पार्षद बनाया गया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद नालागढ़ में मनोनीत पार्षदों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था और बावा हरदीप सिंह के चेयरमैन बनने के बाद उन्होंने अपने तीन समर्थकों के नाम दिए थे, जिनमें पूर्व पार्षद मोहम्मद रफी, समाजसेवी तेजपाल डंडोरा व युवा कांग्रेसी नेता मनीष राजदेव का नाम शामिल किया था और सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के बाद इनका मनोनयन तो हो गया, लेकिन यह शपथ ग्रहण नहीं कर सके थे। इसी दौरान आहत होकर पूर्व विधायक लखविंदर राणा ने सारे मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व पीसीसी अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू से मिले थे और अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद सभी नगर परिषदों में मनोनीत पार्षदों की शपथ हो चुकी थी, लेकिन नगर परिषद नालागढ़ व बद्दी के मनोनीत पार्षदों की शपथ ग्रहण टल गई थी। सूत्रों का कहना है कि चेयरमैन बावा हरदीप सिंह व पूर्व विधायक लखविंदर राणा के बीच सियासी जंग अब और तेज हो गई है। एक ओर जहां चेयरमैन बावा हरदीप सिंह ने अपने तीन मनोनीत पार्षद नियुक्त कर दिए थे, जिसका पूर्व विधायक लखविंदर राणा ने विरोध किया था। गौर रहे कि मनोनीत पार्षदों को लेकर पूर्व विधायक लखविंदर राणा और भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड के चेयरमैन बावा हरदीप सिंह के समर्थकों के नामों की चर्चाओं का दौर काफी दिनों से चला हुआ था और कई नामों पर क्षेत्र के लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे कि इसी दौरान पहली जारी सूची में तीन नाम सामने आ गए, जिसमें पूर्व पार्षद मोहम्मद रफी, समाजसेवी तेजपाल डंडोरा व युवा कांग्रेसी नेता मनीष राजदेव शामिल थे, लेकिन पूर्व विधायक ने इनमें से दो नामों पर अपनी आपत्ति जताई थी। गौरतलब है कि चेयरमैन बावा हरदीप सिंह बीते करीब पांच सालों से नालागढ़ क्षेत्र में अपनी पूरी तरह से सृक्रियता बनाए हुए हैं और पूर्व विधायक लखविंदर राणा भी 22 सालों से सक्रिय राजनीति में हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%9c/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews