नाहन — आबकारी एवं कराधान विभाग ने टैक्स की चोरी करने वाले व्यापारियों पर शिकंजा कस दिया है। अकेले मार्च महीने में विभाग की टीम ने जिला सिरमौर के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर दर्जनों व्यापारियों के चालान किए। इसी फेहरिस्त में गुरुवार को पांवटा साहिब में आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने तीन व्यापारियों से अलग-अलग एक्ट के तहत 1.55 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया। गुरुवार को आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर बाहारी राज्यों से सामान ला रहे व्यापारियों के ठिकानों पर दबिश दी। आबकारी एवं कराधान अधिकारी पांवटा साहिब अश्वनी शर्मा व निरीक्षक सतीश टेगटा की टीम ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों की चैकिंग के दौरान पाया कि व्यापारियों ने बिना वैट व अन्य टैक्स की अदायगी के ही बाहरी राज्यों से सामान लाया है। ईटीओ पांवटा साहिब अश्वनी शर्मा ने बताया कि छापामारी के दौरान शहर के तीन व्यापारियों से आबकारी एवं कराधान के अलग-अलग एक्ट के तहत 1.55 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। विभाग टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों से सख्ती से निपट रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%9c%e0%a5%81%e0%a4%b0/
Post a Comment