जदरांगल के आकाश में उल्का पिंड या कुछ और


चामुंडा —प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चांमुडा देवी के नजदीकी गांव जदरांगल पटोला में गुरुवार सुबह अचानक आसमान से आग का गोला गिरने से दहशत फैल गई है। अचानक हुई इस घटना से सभी हैरत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह गोला अगर उनके घरों पर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है। कईं लोग इसे बम बता रहे हैं तो कोई इसे उल्कापिंड कह रहे हैं। बहरहाल फोरेंसिक टीम सहित पुलिस वास्तविकता का पता लगाने में जुट गई है। घटनास्थल पर जमीन व पत्थरों पर चार स्थानों पर गे्र रंग मिला है। इसमें रबर की तरह कुछ टुकडे़ भी जांच टीम के हाथ लगे हैं। फोरेंसिक टीम भी प्रारंभिक जांच में मामले का पता नहीं लगा पाई है। इसके चलते धर्मशाला लैब के विशेषज्ञों ने घटनास्थल से इकट्ठे किए मैटीरियल को स्टेट फोरेंसिक साइंस लैब जुन्गा भेज दिया है। फुलझड़ी की तरह जलने वाले रबर और ग्रे रंग की फोरेंसिक जांच के बाद ही घटना का पता चल पाएगा। हालांकि घटना के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में जेट विमान भी अभ्यास कर रहे हैं। इसके अलावा प्रारंभिक जांच में यह किसी राकेट से गिरा हुआ मैटीरियल भी प्रतीत हो रहा है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नीचे से ही कोई चीज ऊपर को उड़ाई गई हो और आसमान में पूरी तरह न जल पाने के कारण कुछ अंश जमीन पर गिर गए हों। फोरेंसिक लैबोरेटरी उतरी रेंज धर्मशाला के सहायक निदेशक एवं मीडिया अधिकारी डा. सुरेंद्र पाल ने बताया कि स्टेट फोरेंसिक साइंस लैब के निदेशक डा. अरुण शर्मा के निर्देशों पर घटनास्थल से एकत्र किए मैटीरियल को जुन्गा लैब भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि केमिस्ट्री एंड टाक्सीकोलॉजी डिवीजन के सहायक निदेशक डा. नीति प्रकाश एवं वैज्ञानिक अधिकारी डा. विजय कुमार एवं उपेंद्र राणा की टीम ने मौके पर जाकर कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। फोरेंसिक लैब में तुरंत जांच कर वास्तविकता का पता लगा लिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9c%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%89%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews