इग्नू की इंडक्शन मीटिंग में छात्रों को बांटी जानकारी


करसोग — राजकीय महाविद्यालय करसोग के इग्नू अध्ययन केंद्र में 2013 सेशन के लिए ‘इंडक्शन’ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की जानकारी इग्नू के समन्वयक डा. दायक राम ठाकुर ने देते हुए कहा कि रविवार की इस इंडक्शन बैठक में 40 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया, जिनको संबंधित कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला मंडी का करसोग काफी दूरदराज क्षेत्र आता है तथा इस क्षेत्र में इग्नू द्वारा अनेक शिक्षण कार्यक्रम चलाकर छात्रों को बहुमूल्य सुविधा तथा आगे बढ़ना का अवसर प्रदान किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में इग्नू का अध्ययन केंद्र विद्यार्थियों के लिए घर द्वार पर जहां उक्त शिक्षा प्रदान करने की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, वहीं उनका समय तथा खर्च भी बच रहा है। इग्नू समन्वयक डा. दायक राम ठाकुर ने कहा कि रविवार को इंडक्शन इग्नू की बैठक में विद्यार्थियों की व्यवहारिक समस्याएं तथा शंकाओं से जुडे़ प्रश्नों को समाधान मौके पर किया गया, ताकि इग्नू के माध्यम से जो विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं, उनका मनोबल ऊंचा रहा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%87%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%a8%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews