कालेज बंद करने का विरोध


लडभड़ोल — पूर्व लोक निर्माण मंत्री एवं स्थानीय विधायक ठाकुर गुलाब सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। पूर्व सरकार द्वारा यहां खोले गए सरकारी कालेज को बंद करने के विरोध में उन्होंने कांग्रेस सरकार की संकीर्ण मानसिकता पर प्रहार करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने के इस तुगलकी फरमान से सरकार का असली चेहरा उजागर हुआ है। बेहतर होता सरकार इसके बजट का प्रावधान करते हुए इस कालेज की स्थापना के लिए और सुविधाएं जुटाती, ताकि इस पिछडे़ क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा की सुविधा प्राप्त होती। उन्होंने दावा किया कि पूर्व भाजपा सरकार ने लडभड़ोल में सरकारी कालेज की अधिसूचना करके इसे स्थापित किया तथा प्रिंसीपल के पद व पांच लेक्चरर के पद भी मंजूर किए तथा बजट का प्रावधान भी किया। आठ माह पश्चात कालेज रद्द करना क्षेत्र की जनता को गुमराह करना व षड्यंत्र है। उन्होंने इसके लिए लोगों से आह्वान किया कि इस फैसले के विरोध में आवाज उठाएं तथा पंचायतें प्रस्ताव डालकर सरकार पर दबाव बनाएं। अगर आवश्यक हुआ तो जनता के सहयोग से इस फैसले के विरोध में न्यायालय जाएंगे। उन्होंने कालेज बचाओ संघर्ष समिति द्वारा 12 मार्च को धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए इसे सफल बनाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि बंद व धरना शांतिपूर्वक होना चाहिए। ठाकुर गुलाब सिंह ने लडभड़ोल के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र का अथाह विकास करवाया है तथा आगे भी वह अधूरे विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए प्रयासरत हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a7/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews