बुनियादी परीक्षा में पुरुषों से आगे निकली नारी शक्ति

चुवाड़ी — भटियात में रविवार को साक्षर भारत मिशन 2012 के अंतर्गत आयोजित बुनियादी परीक्षा में महिलाओं ने पुरुषों से बाजी मार ली है। देर शाम तक मिले आठ केंद्रों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो इन आठ परीक्षा केंद्रों में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 277 रही है। परीक्षा देने में दिलचस्पी दिखाने में महिलाओं की संख्या 221 और पुरुषों की संख्या 56 तक रही है। इन परीक्षा केंद्र में बलेरा में महिलाएं 15, पुरुष दो, सिहुंता में महिलाएं 18, पुरुष दो, शेरपुर में महिलाएं 40 पुरुष चार, ककीरा में महिलाएं छह, पुरुष एक, तुरकड़ा में महिलाएं 38, पुरुष 20 नगाली में महिलाएं 38, पुरुष 11, अंबाह में महिलाएं 29, पुरुष नौ व गड़ाना परीक्षा केंद्र में महिलाएं 37, पुरुष सात ने परीक्षा देने में रुचि दिखाई। यह जानकारी भटियात साक्षरत समिति समन्वयक करण सिंह ने दी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews