ठंड से कंपकंपाया चंबा

चंबा मौसम के कडे़ तेवरों के चलते जिला चंबा में एक मर्तबा फिर ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है। शनिवार को जिला भर में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई है, जबकि जिला के जनजातीय क्षेत्रों पांगी और भरमौर की ऊपरी पहाड़ी चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी हुई है। उल्लेखनीय है कि जिला चंबा में पिछले चार-पांच दिनों से मौसम ने कडे़ तेवर अपनाए हुए हैं, जिसके चलते यहां पर ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। शनिवार को भी दिन भर जिला चंबा में सूर्यदेव और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रहा और शाम को हल्की बारिश का दौर प्रारंभ हो गया, जिसके चलते जिला मुख्यालय स्थित बाजार से भी धीरे-धीरे रौनक गायब हो गई। पता चला है कि जिला के जनजातीय उपमंडलों भरमौर और पांगी में मौसम के कड़े तेवरों के चलते जनता की मुश्किलें बढ़ गई है। हालात यह है कि इन इलाकों में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ने का दोबारा दौर शुरू हो गया है। अहम है कि मौजूदा समय में स्कूलों में बोर्ड समेत अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं का दौर चला हुआ है। अलबता खराब मौसम के बीच विद्यार्थियों और अभिभावकों की समस्याएं भी बढ़ गई हैं। उधर, जिला के भरमौर, तीसा, सलूणी, होली, चुवाडी समेत अन्यों इलाकों के ऊपरी हिस्सों में खराब मौसम के चलते ठंड बढ़ गई है। हालांकि पूर्व में मौसम के खुलने के चलते लोगों ने कड़ाके की ठंड से राहत महसूस की थी। कुल मिलाकर जिला चंबा में मौसम के कड़े तेवरों के चलते एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने भी राज्य में पश्चिमी विभोक्ष के सक्रिय होने की भविष्यवाणी की थी, जिसके चलते जिला में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%a0%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews