झूठी शिकायत पर चांजू में धरना

नकरोड़ — अवैध वन कटान को लेकर की गई शिकायत पर चांजू व देहरा के सैकड़ों लोगों ने रविवार को धरना प्रदर्शन किया। दोनों पंचायतों के लोगों ने पूरा दिन नारेबाजी की तथा अवैध कटान की झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज करने की मांग उठाई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भी इलाके में किसी प्रकार का अवैध कटान होने से मना कर दिया। मालूम हो कि चुराह इलाके की चांजू पंचायत के एक व्यक्ति ने वन विभाग से शिकायत की थी कि घाटी में अवैध कटान हुआ है तथा कई पेड़ काट डाले गए हैं। शिकायत मिलते ही वन विभाग की एक टीम दोनों पंचायतों में पहुंची। वन विभाग की टीम ने वनों का दौरा किया, जहां उन्होंने किसी प्रकार का भी कटान नहीं पाया। इलाके के लोगों ने मांग की कि झूठी शिकायत करने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज हो तथा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही शिकायतकर्ता पर कार्रवाई न हुई तो वे उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। धरने पर चांजू पंचायत प्रधान देवकी देवी, उप प्रधान टेकू चौफला, प्रधान देहरा प्रेम सिंह, उप प्रधान देहरा चैन लाल, बीडीसी सदस्य चांजू देहरा कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधान कपूर चंद, पूर्व प्रधान खेती राम, वार्ड सदस्य गुरदियाल, रामदेई, प्रताप चंद सहित कई लोग मौजूद रहे। इस बारे में वन विभाग के रेंज आफिसर यूएस राना ने कहा कि उन्हें अवैध कटान की शिकायत उन्हें मिली थी। वन विभाग की टीम ने रविवार को वनों का निरीक्षण किया, लेकिन उन्हें अवैध कटान का कोई भी मामला नजर नहीं आया। शिकायतकर्ता द्वारा बार-बार जांच का भी उन पर दबाव बनाया जा रहा है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9d%e0%a5%82%e0%a4%a0%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews