सीसीटीवी कैमरे में कैद होगा बंजार बाजार


बंजार — पुलिस थाना बंजार में जिला कुल्लू के नए डीएसपी संजय शर्मा की अध्यक्षता में शिकायत निवारण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला कुल्लू के नए डीएसपी संजय शर्मा ने अपनी पुरानी यादों को तरोताजा करते हुए उपस्थित जन समूह को बताया कि वह पहले बंजार थाना में बतौर एसएचओ कार्य करते हुए अपनी सेवाए दे चुके हैं। वहीं शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर बंजार उपमंडल में बढ़ रही ट्रैफिक की समस्याओं पर गौर फरमाते हुए कहा कि वह विभाग के आला अधिकारियों से बात करके पार्किंग, ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का कुछ न कुछ हल निकलवा लेंगे। बंजार बाजार में सीसीटीवी कैमरों को शीघ्र ही मुख्य बाजार की चार जगहों को चिन्हित करके लगवाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के लगने से चोरी की बढ़ रही वारदातों व संदिग्धों पर पैनी नजर रखने में काफी सहायता मिल पाएगी। वहीं बसों के बढ़ते हादसे व ओवर लोडिंग को देखते हुए संजय शर्मा ने आदेश जारी किए कि सरकारी व गैर सरकारी बसों में से स्टीरियों को तुरंत बंद करवा लिया जाए तथा अगर कोई ओवर लोडिंग करता हुआ पाया जाए तो उस पर तुरंत कारवाई की जाए। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या कोई भी गैर कानूनी गतिविधि नजर में आती है तो तुरंत थाना प्रभारी को सूचित करें, उस व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। वहीं डीएसपी संजय शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं पर गौर फरमाया व समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने के आदेश जारी किए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%a6-%e0%a4%b9%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews