नाहन में सवारियों को उलझा रही घड़ी


नाहन — जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड पर समयसारिणी के साथ यात्रियों की सुविधा हेतु लगाई गई घड़ी पिछले दो से तीन माह से शोपीस बनी हुई है। भले ही समय तेजी से आगे बढ़ रहा हो, परंतु एचआरटीसी के बस स्टैंड पर लगी घड़ी की सूईयां पिछले कई माह से आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन यात्रियों को बस स्टैंड पर समयसारिणी के साथ लगी घड़ी को देखने पर निराशा ही हाथ लगती है। मजबूरी में कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काउंटर व समय व बसों की समयसारिणी को लेकर पूछताछ करनी होती है। गौर हो कि बस स्टैंड नाहन पर यात्रियों के समय देखने हेतु लगाई गई घड़ी काफी समय से बंद पड़ी हुई है। हैरानी की बात तो यह है कि एचआरटीसी इस घड़ी को न तो दीवार से हटा रहा है न ही इसकी मरम्मत व सैल बदलने की जहमत कर रहा है, जिसके चलते यात्रियों को निराशा हाथ लग रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री जिला व पड़ोसी राज्यों से आते-जाते हैं। ऐसे में बस स्टैंड पर लगी घड़ी यात्रियों का मुंह बंद होने पर चिढ़ाती रहती है। बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों ने निगम प्रबंधन से मांग की है कि शीघ्र ही मुख्य बस स्टैंड पर लगी घड़ी को दुरुस्त किया जाए अन्यथा इसके स्थान पर नई घड़ी यात्रियों की सुविधा हेतु लगाई जाए। बस अड्डा प्रभारी नाहन मनोवर खान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह घड़ी किसी व्यक्ति द्वारा दान की गई थी तथा काफी समय से यह खराब पड़ी है। उन्होंने कहा कि इसे ठीक करवा दिया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%89%e0%a4%b2%e0%a4%9d%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews