बिल नहीं भरा तो अंधेरा


सुंदरनगर, सरकाघाट, बरोट — बिजली उपभोक्ताओं से वसूली के लिए बोर्ड ने कमर कस ली है। इसी के तहत विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के अंर्तगत आने वाले उन उपभोक्ताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने बिजली का बिल अदा नहीं किया है। सहायक अभियंता कुलदीप ठाकुर ने बताया डिफाल्टरों के लिए 30 मार्च बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि रखी है, जो इस दिन तक बिल जमा नहीं करवाएंगे, उनके कनेक्शन पहली अप्रैल से काटने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। उधर, सहायक अभियंता बीपी वर्मा विद्युत उपमंडल सरकाघाट उपमंडल के अतंर्गत आने वाले सभी सरकारी व गैर सरकारी बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बिजली का बिल 28 मार्च से पहले जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि बिल जमा न करवाने की स्थिति में उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा तथा पुनः कनेक्शन करवाने का खर्च उपभोक्ता द्वारा वहन किया जाएगा। उधर, विद्युत उपमंडल बरोट के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वित्त वर्ष 2012-13 का अंतिम माह होने के कारण मार्च माह में सभी विद्युत बिलों का भुगतान 29 मार्च तक अवश्य कर दें। विद्युत उपमंडल बरोट के अधिशाषी अभियंता काली दास ठाकुर ने बताया कि जो उपभोक्ता विद्युत बिलों का भुगतान 29 मार्च तक नहीं करेगा, तो बिना किसी पूर्व सूचना के उपभोक्ता की विद्युत आपूर्ति काट दी जाएगी, जिसे पुनः बहाल करने के लिए औपचारिकताएं करनी पड़ेंगी। बोर्ड के इस कदम से बिल न जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews