अब होली के रंग में रंगने की तैयारी


मंडी — अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के संपन्न होने के साथ ही जिला भर में मेलों एवं उत्सवों का दौर शुरू हो गया है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में मेलों के आयोजन को तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं होली उत्सव के लिए भी जिला के लोग तैयारियों में जुट गए हैं। होली पर्व के नजदीक आते देख छोटी काशी मंडी में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। लोग होली पर्व का आनंद लेने के लिए मेला स्थल पड्डल मैदान में कपड़ों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं। साथ ही गुलाल की भी खरीददारी करने में जुट गए हैं। दूरदराज क्षेत्र के व्यापारी भी गुलाल की थोक में खरीददारी कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने को ले जाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में शिवरात्रि के बाद अब होली के रंग में रंगने को छोटी काशी मंडी तैयारियों में व्यस्त हो गई है। वहीं होली पर्व के अलावा जिला के विभिन्न उपमंडलों, जिनमें सुंदरनगर करसोग और जोगिंद्रनगर में मेलों का दौर शुरू होने वाला है, जिनमें सुंदरनगर में नलवाड़ 22 मार्च से जबकि करसोग और जोगिंद्रनगर में मेलों का दौर पहली अप्रैल से शुरू होगा। इसके अतिरिक्त कोटली क्षेत्र के सलेतर में भी इन दिनों नलवाड़ मेले का आयोजन चला हुआ है। इसके अतिरिक्त जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में कई एकदिवसीय देवता मेलों का आयोजन का दौर भी चला हुआ है। समूचा जिला मंडी त्यौहार एवं मेलों के आयोजन के चलते व्यस्त हो गया है। जिला के बाशिंदे त्योहार एवं मेलों को लेकर खासा उत्साहित हैं। उधर, शिवरात्रि महोत्सव को समाप्त हुए दो दिन हो गए हैं। उसके बाद भी ऐतिहासिक पड्डल मैदान में रौनक बनी हुई है। मेला स्थल में खरीददारी को लोगों का हजारों की संख्या में हुजूम उमड़ा हुआ है। मंगलवार को भी प्रात से ही खरीददारों को मेला स्थल में आवाजाही शुरू हो गई थी और देर सायं तक हजारों की संख्या में लोग खरीददारी को डटे रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews