बिल न भरा तो कटेगी बिजली


करसोग — घाटे में डूबे हुए विद्युत परिषद की माली हालात को और खराब करने के लिए विद्युतमंडल करसोग मेें भी बिजली बिलों के रूप में लगभग 40 लाख रुपए का राजस्व आम लोगों तथा सरकारी जेब में भी फंसा हुआ है, जिसकी वसूली करने को लेकर विद्युत मंडल करसोग ने भी कडे़ कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। विद्युत मंडल करसोग के अधिशाषी अभियंता बीएल वालिया तथा सहायक अभियंता अमी चंद वर्मा के मुताबिक जिन लोगों ने बकाया बिल नहीं दिया है, वह इसी महीने निर्धारित किए गए समय पर जमा करवाएं अन्यथा बिजली काटने के लिए उचित कदम उठाने होंगे। जुटाई गई जानकारी के अनुसार विद्युत मंडल करसोग के छह उपमंडलों में जो बिजली बिल बकाया पडे़ हुए हैं, वह राशि लगभग 41 लाख रुपए सामने आ रही है, जिसको लोगों से वसूल कर विद्युत परिषद के खाते में जमा करवाने को लेकर संबंधित अधिकारी भी अपने प्रयास शुरू कर चुके हैं। हैरानी की बात है कि लगभग 41 लाख रुपए बकाया बिलों की राशि में से कुल लगभग 28 लाख रुपए की देनदारी तो सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की विद्युत परिषद की देनी है, जबकि सरकारी दफ्तरों में बकाया बिल लगभग 55 हजार रुपए लंबित पडे़ हुए हैं। जुटाए गए आंकड़ों में करसोग विद्युत उपमंडल के तहत सरकारी तथा घरेलू उपभोक्ताओं से लगभग दस लाख रुपए, चुराग विद्युत उपमंडल में लगभग 24 लाख रुपए, पांगणा विद्युत उपमंडल में लगभग पांच लाख रुपए, निहरी विद्युत उपमंडल में लगभग एक लाख रुपए सरकारी तथा घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल पडे़ हुए हैं। बिजली बिलों का लटके हुए सबसे कम आंकड़ा छतरी विद्युत उपमंडल में लगभग 27 हजार रुपए तथा सेरी बंगलों में भी लगभग 27 हजार रुपए बिजली बिल बकाया है। घरेलू उपभोक्ताओं से लगभग सात लाख बकाया है तथा वाणिज्य में चार लाख तथा उद्योग में मात्र 50 हजार ही बिजली बिल बकाया पडे़ हुए हैं, जिसके चलते कुल प्राप्त किए गए बकाया बिजली बिल अांकड़ों में विद्युत विभाग के लगभग 41 लाख रुपए पर करसोग में सरकारी दफ्तर या फिर घरेलू उपभोक्ता ही कुंडली मार कर बैठे हुए हैं, जो प्राप्त होने पर अवश्य ही विद्युत परिषद को घाटे से उभारने के लिए कुछ न कुछ राहत दे सकते हैं। इस बारे विद्युत मंडल करसोग के अधिशाषी अभियंता बीएल वालिया व सहायक अभियंता अमी चंद वर्मा ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को व सरकारी कार्यालयों को सूचित कर दिया

गया है कि अपने बकाया बिलों का भुगतान इसी महीने वर्ष की क्लोजिंग से एक सप्ताह पहले जमा करवा दें, अन्यथा बिजली काटने संबंधी उचित कार्रवाई की जाएगी।॒







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-3/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews