नालागढ़ में हिचकोलों के बीच धूल भरा सफर

नालागढ़ — औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की धूल भरी सड़कों पर सफर करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। धूल के उड़ते गुब्बारों से जहां लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है, वहीं धूल के उड़ते यह गुब्बार लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर डाल रहे हैं। क्षेत्र की सड़कों में चाहे एनएच हो, चाहे नालागढ़-रामशहर-शिमला स्टेट हाई-वे, नालागढ़-ढेरोंवाल और इन मार्गों से गुजरने वाले संपर्क मार्गों की हो, हर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे और धूल के उड़ते गुब्बार ही नजर आते हैं। स्थिति यह है कि लोग इन सड़कों पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलने को भी तरजीह नहीं दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व देने वाले औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की सड़कें आज दम खोने लगी है और सड़कों की इतनी दयनीय दशा है कि वाहन चलने के बाद सड़कों से उड़ने वाले धूल के गुब्बार क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं, वहीं लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर डाल रहे हैं। गौर रहे कि वर्ष 2003 में प्रदेश को मिले औद्योगिक पैकेज के बाद जहां उद्योगों की बीबीएन क्षेत्र में स्थापना हुई, वहीं उद्योगपतियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा है। विभाग सिर्फ लीपापोती कर गड्ढों में मिट्टी डालकर इतिश्री कर लेता है, जो कुछ दिनों बाद निकलकर सड़क अपनी पुरानी हालत में आ जाती है। क्षेत्र के लोगों में संजीव धीमान काकू, सुरेंद्र, जसविंद्र, रामदयाल, पूर्ण चंद, प्रेम सिंह के अलावा सिटीजन एक्शन गु्रप के चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र सिंह ठाकुर, नालागढ़ भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री योगेश शर्मा आदि का कहना है कि एनएच 21ए मार्ग सहित अन्य सड़कों की खस्ता हालत का क्षेत्र के लोगों सहित वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बरसात हो या चाहे गर्मी, हर मौसम में लोगों को दिक्कतें झेलनी ही पड़ती है। बरसात में गड्ढे उभर जाते हैं और विभाग यहां पैचवर्क करवाता है तो गर्मियों में धूल के गुब्बार से लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने सभी विभागों से क्षेत्र की दयनीय सड़कों की हालत सुधारने की मांग की है। नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि हाल ही में 12वीं विस की वार्षिक प्लानिंग की बैठक में उन्होंने क्षेत्र की सड़कों की बदहाली का मामला उठाया है और एनएच मार्ग के कार्य को भी जल्द पूरा करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की हालत में सुधार लाया जाएगा।लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ आरके सयाल ने कहा कि विभाग के अधीन आने वाले सड़कों की मरम्मत व पैचवर्क का कार्य जोरों पर चला हुआ है। उधर, एनएच विभाग नालागढ़ के एसडीओ केएस पाल ने कहा कि एनएच मार्ग पर पैचवर्क का कार्य प्रगति पर चला हुआ है, वहीं एनएच की डबललेन का कार्य भी प्रगति पर चला हुआ है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews