साइकिल पर होगी रात्रि गश्त


पांवटा साहिब — पांवटा में आयोजित होला मोहल्ला मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे तथा पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। यह बात एसपी सिरमौर सुमेधा द्विवेदी ने पांवटा थाना परिसर में पत्रकारों तथा शहर के पार्षदों से कही। इस मौके पर उन्होंने शहर के विभिन्न वार्डों में पैट्रोलिंग के लिए साइकिल व्यवस्था का शुभारंभ किया तथा उम्मीद जताई कि डीएसपी पांवटा की यह नई सोच पांवटा में अपराधों पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगी। उन्होंने शहर के पार्षदों से भी इस व्यवस्था में सहयोग की कामना की। इससे पूर्व डीएसपी पांवटा एनएस राठौर ने बताया कि पांवटा शहर में हर वर्ष आबादी बढ़ रही है तथा शहर का दायरा फैलने से गश्त में दिक्कतों को देखते हुए रात्रि गश्त करने वाले पुलिस जवानों को साइकिल पर गश्त करने की बात रखी। नगर परिषद के 11 वार्डों को बीट सिस्टम में बांट दिया गया है तथा एक साइकिल पर दो जवान गश्त करेंगे, जिससे वार्ड की गतिविधियों पर नजर रहेगी। इन जवानों को सेल्फ डिफेंस तथा जनता की सुरक्षा के लिए आवश्यक किट भी मुहैया करवाई जाएगी। उसके उपरांत एसपी सिरमौर ने उपस्थित नगर परिषद के पार्षदों तथा स्थानीय लोगों से राय मांगी, जिस पर सभी ने शहर में शांति व्यवस्था बनाने के बारे में अपनी राय पेश की। एसपी सुमेधा द्विवेदी इससे पूर्व मेला स्थल के मुआयने को गईं तथा पुलिस की सुरक्षा संबंधी योजना से संतुष्ट दिखाई दीं। इसके साथ-साथ कमियों को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान थाना प्रभारी भीष्म ठाकुर, एमएससी राजेश कुमार, पार्षद हरविंद्र कौर, नीरज शर्मा, पूर्व पार्षद मधुकर डोगरी उपस्थित रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf-%e0%a4%97%e0%a4%b6%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews