नालडा पुल छह साल से खटाई में

कुल्लू — बजट का प्रावधान होने के बावजूद पिछले करीब छह सालों से पुल का निर्माण कार्य लटका हुआ है, जबकि पुल निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने साल 2007 में टंेडर आबंटित किया है। बावजूद इसके चिनाव की धारा पर प्रस्तावित पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं से ग्रामीणों को आजादी से पहले की हालात पर छोड़ दिया गया है। लाहुल घाटी में हालांकि करीब 95 फीसदी गांवों को सड़क मार्गों के जरिए जोड़ा गया है, लेकिन लाहुल घाटी का नालडा गांव अभी तक इस सुविधा से महरूम है। बताया जा रहा है कि टेंडर आबंटन के बाद ठेकेदार ने पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। पुल के लिए दोनांे और से नींव की खुदाई भी तकरीबन पूरा कर लिया गया था। इस बीच विभाग ने पुल के नक्शे का डिजाइन गलत होने का तर्क देकर इसमें रिडिजाइन करने हवाला देकर निर्माण कार्य को बीच में ही रोक दिया गया। पुल के लिए हालांकि नाबार्ड के जरिए बजट का प्रावधान किया गया है। वहीं इसके विरोध में ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के लाहुल दौरे के समय उनका काफिला रोका था। प्रशासन और विभाग निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों को कई बार आश्वासन दे चुके हैं। ग्राम पंचायत नालडा के उपप्रधान शेर चंद गौतम तथा पूर्व प्रधान सुरेश कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य सत्यपाल ने बताया कि पुल निर्माण पूरा नहीं होने ग्रामीणों को अपनी नकदी फसलों को घोड़ों और खच्चरों के जरिए करीब दो किलोमीटर ढोना पड़ रहा है। फसलों से मिलने वाली आधी कमाई किसानों को ढुलान में ही खर्च करना पड़ रहा है। महिला मंडल प्रधान शिवी देवी, युवक मंडल प्रधान दिनेश शर्मा ने कहा कि नालड़ा पुल के निर्माण को लेकर विभाग ग्रामीणों को पिछले छह सालों से ठगता आ रहा है। नालडा पुल के निर्माण होने से नालड़ा गांव के साथ ही जसरथ गांव को भी सड़क सुविधा मिल पाएगी। उधर, पीडब्ल्यूडी चिनाब डिवीजन उदयपुर में तैनात सहायक अभियंता अक्षय सूद का कहना है कि पुल के डिजाइन में आंशिक फेरबदल किया गया है। सूद का कहना है कि ठेकेदार की लेटलतीफे के कारण पुल निमार्ण का कार्य लटका है। इसके लिए विभाग ने ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने टेंडर रिसाइंड कर दिया है। विभाग रोहतांग दर्रा खुलते ही पुल का नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करेगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%9b%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews