तीन परिवारों को मुआवजा नहीं


संगड़ाह — उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव सींऊ के विस्थापितों को बेशक गत 27 फरवरी से पहली मार्च तक साढ़े 65 करोड़ की मुआवजा राशि मिलने से कुछ परिवार करोड़पति हो गए हों। मगर सींऊ के तीन विस्थापित परिवारों को एक नया पैसा भी मुआवजा नहीं मिला। अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले काश्तकार मंगल सिंह, रघुवीर व लेखराम को मुआवजे के रूप में एक पैसा भी न मिलने से इनकी मानसिक दशा पर विपरीत असर पड़ता जा रहा है, क्योंकि पहले ही इनकी आर्थिक दशा खराब है। संगड़ाह पंचायत के गांव सींऊ के उक्त तीन परिवारों की दयनीय स्थिति पर रविवार को संगड़ाह में आयोजित हरिजन लीग संगड़ाह की बैठक में भी चर्चा हुई तथा लीग इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएगी। मंगल सिंह, रघुवीर व लेखराम के गांव में मकान होने के साथ-साथ उनके नाम के बिजली के कनेक्शन भी हैं तथा इन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से भी सहायता मिली है। रेणुकाजी बांध के डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े गांव सींऊ के कुल 75 मे से उक्त तीन परिवार कहां जाएंगे, कोई नहीं जानता। विस्थापित जन सहयोग समिति के अध्यक्ष मोहन लाल आजाद व संयोजक विद्या चंद नेगी ने कहा कि उक्त तीन परिवारों के पुनर्वास का मुद्दा मुख्यमंत्री, उपायुक्त व एसडीएम संगड़ाह के समक्ष उठाया जाएगा। मंगल सिंह व रघुवीर जहां सत्यदेव की जमीन के मुजारे हैं, वहीं लेखराम का घर-बार वन भूमि में बताया गया। राज्य भू-अधिग्रहण अधिकारी एलआर चौहान के अनुसार संपत्ति विवाद सुलझने पर उक्त परिवारों को उनके मकान का मुआवजा जारी किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews