नालागढ़ — उपमंडल के किशनपुरा स्थित हिमाचल कालेज आफ एजुकेशन (बीएड) में गुरुवार को स्पोर्ट्स-डे का आयोजन हुआ, जिसमें प्रशिक्षु अध्यापकों ने पहले मार्चपास्ट की प्रस्तुति दी। मार्चपास्ट की सलामी मुख्यातिथि कालेज के प्रिंसीपल डा. शेर सिंह ने ली। इस मौके पर शिक्षकों में सविता, पूजा जैन, शिल्पा, मनोरमा, डा. रिति, अंजना, राकेश, शिवानी, प्रीती सदाना, अर्चना, पूनम, प्रत्यंचा, निकिता आदि उपस्थित रही। कालेज के प्रिंसीपल डा. शेर सिंह ने कहा कि कालेज प्रशासन प्रशिक्षु अध्यापकों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है और प्रशिक्षु अध्यापकों को हर प्रकार का प्रशिक्षण देने के लिए कालेज में कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रशिक्षु अध्यापक स्वयं भी सीखते हैं, ताकि भविष्य में जाकर वह अपने स्कूलों में विद्यार्थियों को भी इसके बारे में जानकारी दे सके। कालेज में विद्यार्थियों के बीच हुई एथलेटिक्स व अन्य गेम्ज हुई, जिनमें छात्रों की 200 मीटर दौड़ में रोहित प्रथम, परमदीप द्वितीय, छात्राओं में नेहा प्रथम, शकुंतला द्वितीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में वंदना प्रथम, ममता द्वितीय और छात्रों में परमदीप प्रथम, रोहित द्वितीय रहे। छात्राओं की थ्री लेग रेस में सुनीता व सुमन प्रथम, रंजीता व ममता द्वितीय रही। छात्राओं की लेमन रेस में निशा प्रथम, अनु द्वितीय, हीरामणि तृतीय स्थान पर रही। सूई धागा रेस में वंदना प्रथम व परनीत द्वितीय रही। जेवलियन थ्रो में निर्मल प्रथम व गोपाल द्वितीय, जबकि छात्राओं में अंजना प्रथम, ललिता द्वितीय व कमलजीत तृतीय रही। डिस्कस थ्रो के छात्र वर्ग में परमदीप प्रथम व निर्मल द्वितीय, छात्राओं में सोनिया प्रथम व अंजना द्वितीय व तृप्ता तृतीय रही। शॉटपुट में वंदना व परमदीप प्रथम, सुनीता व रोहित द्वितीय स्थान पर रहे। एक मिनट उल्टा पुल्टा में छात्र वर्ग में गोपाल व छात्रा वर्ग में श्वेता प्रथम स्थान पर रही।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%9c/
Post a Comment