सोलन — एक सप्ताह में तीन मंदिरों में सेंध लगने के बाद अब पुलिस के लिए चौथे मंदिर में होने वाली चोरी को रोकना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। एक के बाद एक मंदिर में चोरी होने के बाद अब लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने लगे है। पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में लोगों ने अंगुलिया उठानी शुरू कर दी है। मामला लोगों की आस्था से जुड़ा है, इसलिए इन चोरियों को रोकना अब पुलिस की नाक का सवाल बन गया है। शहर के बिलकुल बीच में स्थित गंज बाजार मंदिर में बुधवार रात चोरों ने सेंध लगाई है। यहां से आधा दर्जन अष्ठधातु की मूर्तियां और करीब एक किलो चांदी चोरी होने की सूचना जब शहर में फैली तो हर कोई हैरान रह गया। यह एक ऐसा स्थान है, जहां पर रात भर पुलिस कर्मी और होमगार्ड के जवान गश्त देते है। इस स्थान से करीब 300 मीटर की दूरी पर ही शहर की सिटी चौकी भी है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब रात भर इस क्षेत्र में गश्त रहती है, तो मंदिरों में चोरियों की घटनाएं कैसे हो रही है। आखिर चोर किस रास्ते से आते है और अचानक से कहां गायब हो जाते है। एक सप्ताह में तीन जगह पर सेंध लगी है। बीते शनिवार की रात को चोरों ने बाइपास स्थित गुरुद्वारे में सेंध लगाई। इसके बाद मंगलवार की रात को मालरोड पर स्थित हनुमान मंदिर से चोरों ने चांदी का छत्र गायब कर दिया। अभी पुलिस इस घटना की छानबीन ही कर रही थी कि बुधवार की रात को फिर से चोरों ने गंज बाजार स्थित माता शूलिनी की बहन के मंदिर में चोरी की घटना का अंजाम दे दिया।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b9%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%82/
Post a Comment