बिलासपुर — मशहूर गायिका हेमा सरदेसाई व सूफी गायक लखविंद्र बड़ाली इस बार गोबिंदसागर के मुहाने पर 17 से लेकर 23 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला-2013 में धूम मचाएंगे। जिला प्रशासन ने सांस्कृतिक संध्याओं को अंतिम रूप दे दिया है। नलवाड़ी मेले में इस बार मशहूर गायकों के साथ साथ स्थानीय कलाकारों को भी विशेष अधिमान दिया गया है। 17 मार्च से आरंभ हो रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में 20 से लेकर 23 मार्च तक चार सांस्कृतिक संध्याएं होंगी। तीन संध्याएं हाई कोर्ट के निर्देशानुसार केवल दस बजे तक ही चलेंगी, जबकि 23 मार्च की अंतिम संध्या बारह बजे तक आयोजित की जाएगी। बीस मार्च की पहली संध्या पहाड़ी लोकनृत्य के नाम रहेगी। इस संध्या में हिमाचली गायकों के साथ-साथ चंबा, शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर और सिरमौर सहित अन्य जिलों के लोक कलाकार अपने अपने नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधेंगे। 21 मार्च को होने वाली दूसरी संध्या पूरी तरह से हिमाचली गायकों के नाम होगी। इसके अलावा सूफी गायक लखविंद्र बड़ालिया धूम मचाएंगे। इस दौरान हिमाचली गायक करनैल राणा, कुलदीप शर्मा, संजीव दीक्षित, रविकांता कश्यप, अच्छर सिंह परमार, ज्वाला प्रसाद व शांति विष्ट शाम सात बजे से लेकर नौ बजे तक अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जबकि नौ बजे से लेकर दस बजे तक एक घंटे का प्रोग्राम सूफी गायक के नाम होगा। इसी तरह 22 मार्च की संध्या राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी गायकी के बल पर अपनी कला का लोहा मनवा चुके हिमाचली गायकों से सराबोर रहेगी। इस संध्या को इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा, कृतिका तंवर व धीरज शर्मा अपनी मखमली आवाज के दम पर यादगार बनाएंगे। इसके अलावा इस संध्या में फिल्मी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। हालांकि कलाकार का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। 23 मार्च की अंतिम संध्या प्रसिद्ध कलाकार हेमा सरदेसाई के नाम रहेगी। हेमा सरदेसाई रात बारह बजे तक अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। इसी संध्या में लोकल आर्केस्ट्रा व अन्य प्रस्तुतियां भी दर्शकों का खूब समां बांधेंगी। अंतिम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बतौर मुख्यातिथि पधारकर संध्या की शोभा बढ़ाएंगे। उधर, जिलाधीश बिलासपुर डा. अजय शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं मंे महंगे कलाकारों के बजाय हिमाचली गायकों को विशेष तवज्जो दी गई है। मेले के सफल आयोजन के लिए तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। संध्याओं में हर वर्ग के मनोरंजन का ध्यान रखा गया है। फिलहाल राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को तैयारियां शुरू हो गई हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b2%e0%a4%96%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%a1/
Post a Comment