भास्कर न्यूज.रामपुर बुशहर हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक एवं डीपीई संघ का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को संसदीय सचिव शिक्षा नीरज भारती से मिला। शिक्षक संघ के राज्य सचिव संजय नेगी की अध्यक्षता में मिले इस प्रतिनिधिमंडल ने नीरज भारती के समक्ष अपनी समस्याएं रखी तथा मांग पत्र भी सौंपा। सभी शिक्षकों ने डीपीई को ग्रेड पे देने की मांग की और जिन स्कूलों में 300 से ज्यादा छात्र अध्ययनरत हैं वहां शारीरिक शिक्षकों की अतिरिक्त तैनाती की मांग की। वहीं डीपीई संघ ने मांग की है कि उन्हें प्रवक्ता शारीरिक शिक्षक का पदनाम दिया जाए। उन्होंने कहा कि सेकंडरी स्कूलों में डीपीई जमा एक व जमा दो के कक्षा छात्रों को पढ़ाते हैं तथा प्रयोगात्मक परीक्षा लेते हैं, लेकिन प्रवक्ता के पदनाम से वंचित रखा गया है। संसदीय सचिव ने बताया कि सरकार शिक्षकों के नियमितिकरण को लेकर गंभीर है और संघ की मांगों को शीघ्र पूरा करने का भी आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक दलीप भलूनी, राकेश कायथ, जिला वरिष्ठ उपप्रधान जीवन नेगी, राज्य प्रतिनिधि जगत जोगटा, चंद्र बदरेल, वीरसिंह मेहता, सुधीर रोहटा,...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310598-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-4-310598-NOR.html
Post a Comment