मैड़ी में महामेला शुरू

अंब — सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल मैड़ी में बुधवार को होला मोहल्ला का आगाज हो गया। मेले के पहले दिन बुधवार को करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने चरण गंगा पवित्र स्थल पर स्नान करने के बाद बैरी साहिब व अन्य धार्मिक स्थलों पर शीश नवाकर मन्नतें मांगीं। श्रद्धालु मैड़ी धार्मिक स्थल से करीब तीन किलो मीटर पीछे नैहरियां से पैदल व प्रशासन द्वारा अधिकृत की गई टैक्सी गाडि़यों से डेरा बाबा बड़भाग सिंह की ओर जयकारे लगाते हुए प्रस्थान कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन धार्मिक स्थलांे के सहयोग से मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए है। उधर टै्रक्टरों, ट्रालियों, टैम्पो, ट्रकों, बसों व अन्य वाहनों से बाहरी राज्य से श्रद्धालुओं का मैड़ी मेले में प्रवेश बढ़ता जा रहा है। श्रद्धालु जय बोले सोनिहाल व जय बाबे दी उद्द्योषों से नाचते गाते बाबा जी के दर्शनों के लिए मैड़ी में जा रहे हैं। उधर, धार्मिक स्थल मैड़ी के मुखिया कंवर चरणजीत सिंह, संता सिंह, शादी लाल, आदि ने श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों के नाम से ठगी करने वाले असामाजिक तत्त्वों से सचेत रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु किसी अज्ञात व्यक्ति से प्रसाद व धार्मिक स्थल के नाम से कोई पैसांे की पर्ची न कटवाएं। उधर, सहायक मेला अधिकारी एसडीएम सुखदेव सिंह व सहायक मेला पुलिस अधिकारी मदन लाल कौशल ने बताया कि मेला बुधवार को शांतिपूर्वक शुरू हो गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews