रामपुर में फाग मेला 28 मार्च से


रामपुर बुशहर — रामपुर में 28 मार्च से शुरू होने वाले जिला स्तरीय फाग मेले के विधिवत आयोजन को लेकर बुधवार को प्रशासन व नगर परिषद ने एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम रामपुर दलीप नेगी ने की। बैठक के दौरान उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उपमंडलाधिकारी रामपुर दलीप नेगी ने मेले के विधिवत आयोजन के लिए अपनी ओर से हरसंभव सहायता करने की बात कही। उपमंडलाधिकारी दलीप नेगी ने कहा कि 28 से 31 मार्च तक जिला स्तरीय फाग मेला शुरू हो रहा है, जिसके लिए सभी अधिकारियों व नगर परिषद को तैयार रहना होगा, ताकि फाग मेले के दौरान पहुंचने वाले सभी देवी-देवताओं तथा देवालुआें व श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पडे़े। साथ ही उन्होंने कहा कि मेले मे बाहरी जगहों से आने वाले लोगों व कारोबारियों के लिए बिजली की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। मेले के दौरान लोगों को पेयजल से न जूझना पड़ा, इसके लिए आईपीएच महकमे को पानी की समूचित व्यवस्था करनी होगी। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि वे भी मेले की महत्त्वता को देखते हुए एक टीम का गठन करें, ताकि लोगों को मेडिकल सुविधाएं मौके पर ही प्रदान की जा सके। उपमंडलाधिकारी दलीप नेगी ने कहा कि मेले के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए नेशनल हाई-वे-22 किनारे खड़े वाहनों को हटाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिश। श्री नेगी ने कहा कि रामपुर मिनी सचिवालय से इंदिरा मार्केट तक एनएच-22 में दोनों किनारे से वाहन हटाए जाएंगे तथा टैक्सी व आटो स्टैंड को भी खाली किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक के कारण लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न उठानी पडे़। इसके अलावा मेले के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाएं रखने के लिए रामपुर पुलिस भी मुस्तैद रहेगी। पुलिस द्वारा दिन के अलावा रात्रि गश्त मे भी लगाई जाएगी। साथ ही आपराधिक प्रवत्तियों वाले व्यक्यों पर भी पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। इसके अलावा मेले में कारोबारियों के लिए 25 मार्च को नगर परिषद द्वारा ही कारोबारियों को प्लाट आबंटित किए जाएंगे। बैठक के दौरान उपंडलाधिकारी ने बताया कि इस बार फाग मेले में रामपुर व कुल्लू जिला के 14 देवी-देवताओं को आमंत्रण दिया गया है। 28 मार्च को विभिन्न जगहों से देवताओं का आगमन होगा और अपने-अपने ठहराव स्थलों पर पहुंचेंगे। नगर परिषद द्वारा बाहरी जगहों से आने वाले विभिन्न देवी-देवताओं के लिए उचित ठहराव स्थल का चयन किया गया है। नगर परिषद के सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों से आए उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%be-28-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews