जल्द सुधारी जाए नादौन बस स्टैंड की खस्ता हालत

नादौन स्थानीय बस अड्डा से बाहर जाने व अंदर आने के लिए बने द्वारों पर नालियों को ढकने के लिए बनाए गए लोहे के जंगले बुरी तरह धंस चुके हैं, जबकि अंदर जाने वाले गेट के निकट ज्वालामुखी रोड पर गेट से निकलते ही बडे़-बडे़ गड्ढे पड़ चुके हैं। इन दोनों ही परिस्थितियों में न केवल वाहन चालकों बल्कि यात्रियों को भी यहां काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इतना ही नहीं इन स्थलों पर हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। स्थानीय लोगों नीरज कुमार, बब्बी डोगरा, सुभाष चंद, रिशु कुमार, सचिन कुमार, पंकज कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार, पूर्ण चंद, विधि चंद, आशु कुमार, राहुल कुमार, लोकेश कुमार, रमन कुमार, रमेश कुमार आदि ने यहां इन दोनों ही स्थलों की सुध लेने की मांग की है। बसों के अंदर आते, बाहर जाते तथा ज्वालामुखी की ओर जाने के लिए सड़क किनारे खडे़ करने में वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। लोगों ने इस समस्या के हल की मांग की है। एनएच विभाग के एसडीओ मुनीष सहगल का कहना है कि सड़क किनारे आ रही समस्या को शीघ्र दूर करवा दिया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews