नादौन-हमीरपुर मार्ग पर हर ओर गड्ढे

नादौन — नादौन-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यहां से तीन किलोमीटर दूर जलाड़ी गांव से कल्लर तक बने संपर्क मार्ग की हालत खस्ता होने से गांववासियों में इसकी मरम्मत करवाने की गुहार लगाई है। स्थानीय निवासियों संदीप कुमार, दीप कुमार, कृष्ण अवस्थी, नवीन, रंजना, बाबू राम, सुनील, सुभाष, नीशा, प्रदीप, दिनेश, विपन, साहिल, अशोक, विजय, कुलदीप, अश्वनी, रोबिन, राज कुमार, मोहित, सहित लगभग तीन दर्जन लोगों ने बताया कि हालांकि यह मार्ग पक्का बनाया गया है, परंतु वर्तमान समय में इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं, वहीं कुछ स्थल तो ऐसे हैं जहां पर हमेशा पानी खड़ा रहता है। लोगों ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी तो वाहन चालकों को हो रही है, क्योंकि गड्ढों के कारण उनके वाहन नीचे से क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों को भी आने जाने में परेशानी हो रही है। रात के समय आने-जाने में तो यह परेशानी और भी बढ़ जाती है। लोगों का कहना है कि इसी मार्ग पर भगवती पब्लिक स्कूल, एक लॉ कालेज तथा डीडीएम साई कालेज आफ एजुकेशन सहित इन कालेजों के होस्टल भी हैं। इन शिक्षण संस्थानों में रोजाना सैकड़ों विद्यार्थी अभिभावक तथा स्टाफ के लोग आते-जाते हैं। इस संपर्क मार्ग के साथ तीन चार बडे़ गांव भी जुडे़ हुए हैं। इन ग्रामीणों के आने जाने के लिए भी यही रास्ता है। सबसे ज्यादा खराब हालत तो भगवती पब्लिक स्कूल के मुख्यद्वार के सामने है जहां बड़े-बड़े गड्ढों में कई महीनों से काफी पानी जमा हो रखा है। इससे आगे बीएड कालेज तथा लॉ कालेज को जाने वाले मार्ग की हालत भी दयनीय हो चुकी है। इन लोगों ने सरकार से मांग की है कि उक्त संपर्क मार्ग की हालत को शीघ्र ही दुरुस्त करवाया जाए। इस संबंध पीडब्ल्यूडी के एसडीओ पीसी वर्मा का कहना है कि इस संबंध में प्रयास किए जा रहे हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%97-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews