जाहू में पोलिथीन के अंबार

जाहू — हिमाचल प्रदेश में पोलिथीन पर संपूर्ण प्रतिबंध है, लेकिन इस नियम की हिमाचल प्रदेश के एतिहासिक कस्बे जाहू में सारेआम धज्जियां उड़ रहे हैं। यहां पर पंजाब व हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से दुग्घ व दही की आपूर्ति पोलिथीन की थैलियों में हो रही है। जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार इस मामले में सोए हुए हैं। अब हालात ऐसे पैदा हो गए हैं कि जाहू सब्जी-मंडी में सब्जियां भी पोलिथीन के बैगों में आ रही हैं। जाहू व्यापार मंडल भी इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। यहां तक की हमीरपुर मंडी जिला को जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण पुल जाहू के पास पोलिथीन थैलियों व बैगों की भरमार है, जिससे जाहिर है कि जाहू में कितना पोलिथीन आ रहा है। सरकार व जिला प्रशासन के उदासीन रवैये से ये सब हो रहा है। इस पोलिथीन को जाहू में धूम रहे आवारा पशु चटकर रहे हैं, जिसके चलते पुल से गुजरने वाले राहगीर को मुंह पर रूमाल रखकर पार करना पड़ता है। जाहू पंचायत के प्रधान ने कूड़ा-कर्कट फेंकने के लिए व्यापार मंडल को स्थान निर्धारित किया था, लेकिन व्यापार मंडल जाहू चिन्हित जगह पर गंदगी न फेंकवाकर पुल पर ही गंदगी के ढेर लगा रहा है, जिससे पुल को भी भारी नुकसान हो सकता है व वहां एक भयंकर बीमारी फैलने का भी डर स्थानीय दुकानदारों का सता रहा है। स्थानीय दुकानदार पुरुषोत्तम, सीटू, पूर्व बीडीसी प्रीतम चंद शर्मा, सुमन कुमार, बख्तावर खान, सुरेश आंगरा, रोशन लाल, मस्तराम इंदौरिया, सुभाष चंद, निक्का राम, राजन कपिल, संजीव कुमार व पिंकू ने व्यापार मंडल की कार्यशैली पर रोष जताया है और व्यापार मंडल पर आरोप लगाया है कि व्यापार मंडल जाहू निष्कृय होकर कार्य कर रहा है। आज तक जाहू व्यापार मंडल न तो स्ट्रीट-लाइट्स का उचित प्रबंध करवा पाया और न ही जाहू-बाजार की नालियों की निकासी भी सही करवा पाया, जिससे जाहू की सुंदरता पर काला दाग लग गया है। इस संदर्भ में जाहू पंचायत के प्रधान चमन लाल काकू ने पंचायत में प्रस्ताव डालकर जिलाधीश हमीरपुर से बात की थी, जिसके आदेश जिलाधीश ने एसडीएम भोंरज को भेज दिए हैं। इस संदर्भ में जाहू व्यापार मंडल के प्रधान सूरत राम चौहान का कहना है कि चिन्हित जगह पर गंदगी की रेहड़ी ले जाना मुश्किल है व अन्य बाजार के विकास कार्य पर अगली बैठक में चर्चा होगी। इस पर एसडीएम भोरंज बचन सिंह का कहना है कि जल्द ही जाहू का निरीक्षण किया जाएगा।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%a5%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews