बिना पकाए राशन देने वाले कसेंगे


चंबा — जिला चंबा की पाठशालाओं में बच्चों को दोपहर का भोजन देने के बजाय सीधे तौर पर राशन मुहैया करवाने वालों को उपायुक्त चंबा ने रेड सिग्नल दिखा दिया है। उपायुक्त चंबा ने शिक्षा विभाग को आदेश दिए हैं कि नौनिहालों को राशन प्रदान करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही जिन उचित मूल्य की दुकान से बच्चों को राशन दिया जा रहा है। उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई होगी। मंगलवार को चंबा में आयोजित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासन ने ये आदेश जारी किए हैं। बहरहाल प्रशासन के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने भी इस बाबत सभी स्कूल प्रमुखों को आगामी निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को आयोजित की गई समीक्षा बैठक के दौरान मिड-डे मील योजना पर भी गहनता के साथ चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि योजना के तहत बच्चों को दोपहर में भोजन पका कर दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि मिड-डे मील योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले राशन की गुणवत्ता बनाए रखने को सरकार की ओर से व्यवस्था की गई है, जिसके तहत खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकान में राशन की जांच के लिए सैंपल लिए जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रशासन के समक्ष जिला के कई स्कूलों में दोपहर का भोजन देने के बजाय सीधा राशन मुहैया करवाने की बात ध्यान में लाई गई है। जिस पर जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है और शिक्षा विभाग को कड़े आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त चंबा द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि आठवीं कक्षा तक के नौनिहालों को दोपहर में पका कर भोजने देने का प्रावधान योजना में किया गया है। लिहाजा इस व्यवस्था से हटकर सीधा नौनिहालों को राशन देने वाले स्कूलों और सोसायटियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को योजना के मुताबिक बच्चों को दोपहर में पका भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews