सेंक्चुरी एरिया पर गुमराह कर रही कांग्रेस

नयनादेवी — भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व स्थानीय विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेसी नेताआंे पर सेंक्चुरी एरिया के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पिछली सरकार के प्रयासों से नयनादेवी क्षेत्र के सभी 38 गांवों को सुप्रीम कोर्ट ने सेंक्चुरी एरिया से मुफ्त करवाने का निर्णय सुनाया था, लेकिन कांग्रेस के कुछ छुटभैया नेता सेेंक्चुरी एरिया पर घटिया राजनीति कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। रणधीर शर्मा ने बताया कि पहली फरवरी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने नयनादेवी क्षेत्र के 38 गांव को जिनमें भाखड़ा, खुलवीं, उट्टपुर, माकड़ी, खाल, सलोआ, रीछोह, कनप्यारा, पलसेट, लैहड़ी, दलेहत, घट्टेवाल, गुरु का लाहौल अजनोल, रन्नी, बस्सी, बढ़ारन, डडोह, भटेड़, खरकड़ी, मलेटा, थलियां स्वाणा, पंजोली आदि शामिल हैं। इन सभी गांवों को सेंक्चुरी एरिया से मुक्ति का फरमान सुनाया है, लेकिन प्रदेश की वर्तमान सरकार ने एक माह के अंतराल के पश्चात भी इसकी अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार अधिसूचना जारी करने में जानबूझ कर देरी कर रही है। वहीं कांग्रेस के कुछ नेता जनता को गुमराह भी कर रहे हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews