नादौन — कलूर से नादौन के पुराना बस अड्डा होते हुए शहर के ब्यास नदी के तट के साथ-साथ वाया बेला, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिल्वकालेश्वर तक जाने वाले संपर्क मार्ग के लिए लगभग साढे़ पांच करोड़ रुपए स्वीकृत हो जाने पर शहरवासियों में प्रसन्नता की लहर है। इस कार्य का विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा वरिष्ठ नागरिकों विशेश्वर दत्त शर्मा, शिव राम शर्मा, अमर सिंह, रविंद्र पुरी, राम स्वरूप शर्मा, धर्म सिंह, शिव कुमार डोगरा, जेआर तक्खी, वेद प्रकाश व ब्रिलियंट क्लब के सदस्यों अरविंद डोगरा, राजेश्वर सिंह, विनोद खावला, संजीव कश्यप, संदीप अवस्थी, मनोरंजन गुलाटी, विवेक शर्मा आदि ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए बताया कि इस मार्ग के बनने से न केवल अंब की ओर जाने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी, बल्कि नादौन स्थित ध्यानु भगत की समाधि, लंबकेश्वर महादेव तक एक सीधा संपर्क बन जाएगा। इस संपर्क मार्ग बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ पीसी वर्मा ने बताया कि यह संपर्क मार्ग कलूर से कोहला औद्योगिक क्षेत्र से होते हुए नादौन के जैश्री मार्केट से निकल कर पुराना बस अड्डा तक पहुंचेगा। पुराना बस अड्डा से ब्यास नदी के किनारे से होते हुए रामलीला मैदान के किनारे से निकल कर स्थानीय बाल स्कूल से बेला अमतर तक जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%aa/
Post a Comment