संधोल बस अड्डे का काम अधर में


संधोल — पिछले एक दशक से डिग्री कालेज के लिए जद्दोजहद कर रहे यहां के बाशिंदों के लिए दो करोड़ की लागत से बन रहे बस अड्डे का कार्य वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों में बेहद रोष है। काबिलेगौर है कि धूमल सरकार ने संधोल को डिग्री कालेज दिया था, जिसके बाकायदा जमीन की व्यवस्था कर 20 लाख रुपए की व्यवस्था कर अधिसूचना जारी कर दी थी, लेकिन सत्ता बदलते ही अधिसूचना को रद्द कर दिया। वर्ष 2007 में पुनः भाजपा सरकार सत्तासीन हुई और क्षेत्र को काबीना मंत्री भी मिला, लेकिन भाजपा सरकार इस विकास कार्य को मुकम्मल नहीं कर पाई। नतीजतन सरकार द्वारा की गई क्षेत्र की उपेक्षा मौजूदा चुनावों में सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटा और डेढ़ दर्जन पंचायतों से कांग्रेस को भारी लीड देकर जता दिया कि क्षेत्र की उपेक्षा सहन नहीं होगी, लेकिन बावजूद इसके सरकार ने सत्ता संभालते ही विकास कार्यों में बरती गई अनियमितताओं का हवाला देकर करीब 40 प्रतिशत पूर्ण हो चुके दो करोड़ रुपए से बनने वाले बस अड्डे का कार्य को एक बार फिर राजनीति की सलीब पर चढ़ा दिया। इस मुद्दे पर स्थानीय बाशिंदे पूर्व रिटायर्ड कर्नल खेम सिंह, पीएस कटवाल, शक्ति चंद, राज सिंह, बीएस कटवाल, राजिंद्र सिंह आदि ने बताया कि सरकार को बस अड्डे का निर्माण कार्य को नही रोकना चाहिए था। तो दोषियों को विभाग जांच कर सजा देता, लेकिन स्थानीय लोगों को मिली इस सौगात को आखिर क्यों छीनना चाहती है। उधर, इस संबंध में राजनीति भी शुरू हो गई। इस संबंध में भाजयुमो नेता रजत ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कभी विकास की हिमायती रही ही नहीं। उधर कांग्रेस के संधोल इकाई के अध्यक्ष पीसी गुलेरिया ने कहा कि निर्माण प्रक्रिया को नियमों की ताक पर रखकर की जा रही थी। विभाग सरकार के निर्देशानुसार जांच कर रही है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%8b%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%a1%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a4%b0-%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews